अक्टूबर 13, 2025 9:03 अपराह्न

printer

लाहौर में इस्राइल विरोधी मार्च के दौरान झड़प, पुलिस अधिकारी समेत कई मृत

पाकिस्तान के लाहौर में इस्राइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में आज कई प्रदर्शनकारी और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। यह हिंसक झड़प मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थकों के गज़ा और फिलिस्तीन के समर्थन में इस्लामाबाद में अमरीकी दूतावास की ओर मार्च करने के समय हुईं।
पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों पर गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस बीच तहरीक-ए-लब्बैक ने कहा है कि हिंसक झड़पों में उसके कई समर्थक भी मारे गए और कई घायल हुए। घायलों में तहरीक-ए-लब्बैक प्रमुख साद रिज़वी भी शामिल हैं। उन्हें कथित तौर पर कई गोलियां लगी हैं।