मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 8:04 अपराह्न

printer

लाल सागर में समुद्री केबल की सिलसिलेवार खराबियों के कारण भारत और दक्षिण एशिया के कई देशों में इंटरनेट सेवाएं बाधित

लाल सागर में समुद्री केबल की सिलसिलेवार खराबियों के कारण भारत और दक्षिण एशिया के कई देशों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं।

   

इंटरनेट कनेक्टिविटी नियामक संस्था नेटब्लॉक्स ने बताया कि सऊदी अरब, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और भारत सहित कई देशों में इंटरनेट की गति धीमी हो गई है और इंटरनेट सेवा में बार-बार रूकावटें आ रही हैं।

   

नेटब्लॉक्स के अनुसार, भारत भी प्रभावित देशों में शामिल है, लेकिन भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने कहा कि घरेलू डेटा नेटवर्क पर कोई उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड़ा है। ऑपरेटरों ने बताया कि उनके नेटवर्क में बेकअप सिस्टम मौजूद है और समुद्री केबलों के कई रास्‍तो से इंटरनेट सेवा जारी रखने की व्‍यवस्‍था की गई है।

 

    प्रभावित प्रणालियों में से एक, दक्षिणपूर्व एशिया – मध्यपूर्व – पश्चिमी यूरोप 4 केबल है। जिसे टाटा कम्युनिकेशंस सहित एक संघ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाता है। क्षेत्र में चल रहे संघर्ष के बीच तोड़फोड़ की आशंका जताई जा रही है, लेकिन घटना के पीछे का कारण अभी  स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला