मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 9:00 पूर्वाह्न

printer

लाल सागर में पनामा के झंडे वाले तेल के टैंकर जहाज ब्‍लू लैगून-वन पर हमले की जिम्‍मेदारी यमन के हूती मिलिशिया समूह ने ली

यमन के हूती मिलिशिया समूह ने लाल सागर में पनामा के झंडे वाले तेल के टैंकर जहाज ब्‍लू लैगून-वन पर हमले की जिम्‍मेदारी ली है। हू‍ती के प्रवक्‍ता याह्या सरेया ने कहा है कि जहाज पर कई मिसाइलों और ड्रोन से आक्रमण किया गया और उस पर सीधे निशाना साधा गया।

 

प्रवक्‍ता ने कहा कि यह जहाज जिस कंपनी का है उसने इस्राइल के साथ सौदा किया था। इसके कारण उसे निशाना बनाया गया। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्‍लू लैगून-वन जहाज ग्रीस का है, और पनामा के ध्‍वज के साथ उसका संचालन हो रहा है।