दिसम्बर 8, 2025 10:10 अपराह्न

printer

लाल किले में यूनेस्को समिति का 20वां सत्र शुरू; प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज देश में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पर यूनेस्को की समिति के 20वें सत्र के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस मंच ने साझा जीवंत परंपराओं के संरक्षण और उन्हें लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से 150 से अधिक देशों को एक साथ लाने का काम किया है। श्री मोदी ने कहा कि संस्‍कृति के माध्‍यम से समाज और पीढ़ियों को जोड़ने के लिए यह भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

आज नई दिल्ली के लाल किला में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर-सरकारी समिति का 20वां सत्र शुरू हुआ।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला