मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 12:34 अपराह्न

printer

लालन शाह की 250वीं जयंती पर बांग्‍लादेश में हुई तीन दिवसीय इंडो-बांग्‍ला संगीत महोत्‍सव की शुरूआत

 

सूफी संत और कवि लालन शाह की 250वीं जयंती पर कल बांग्‍लादेश के शेरपुर में तीन दिवसीय इंडो-बांग्‍ला संगीत महोत्‍सव शुरू हुआ। लालन बिस्‍वसंघ ने इसका आयोजन बांग्‍लादेश में भारतीय उच्‍चायोग और बांग्‍लादेश के संस्‍कृति मंत्रालय के सहयोग से किया है।

   

लालन को फकीर लालन शाह और महात्‍मा लालन के नाम से भी जाना जाता है। वे सुप्रसिद्ध दार्शनिक, बाउल संत, सूफी गीतों के रचयिता, समाज सुधारक और विचारक थे। उन्होंने रविन्‍द्रनाथ टैगोर, काजी नजरूल इस्‍लाम और अमरीकी कवि एलन जिंसबर्ग जैसी हस्तियों को प्रभावित किया था। उनका जन्‍म बांग्‍लादेश के झिनाईदह जिले के होरिशपुर में 1774 में हुआ था। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला