मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह कार्मिकों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। आज देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि ऐसे कार्मिकों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी भूमि और कई मामलों में लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने और बिजली चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।