मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए किए जा रहे मरम्मत कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आज देहरादून में वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री धामी ने संबंधित अधिकारियों से अब तक किए गए कामों की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।