लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात एक वाहन से लगभग तीन लाख रुपए नकद बरामद किए गए। वाहन से रुपए की बरामदगी मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। वहीं, रामगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा बरलंगा थाना क्षेत्र स्थित डाकागढ़ा अंतरराज्यीय चेकनाका के निरीक्षण के दौरान एक वाहन से एक लाख पंचान्बे हजार रुपए पुलिस ने जब्त किए। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही दूसरे राज्यों से सटे जिले की सभी सीमाओं को सील कर लगातार निगरानी की जा रही है।
Site Admin | मार्च 24, 2024 4:28 अपराह्न
लातेहार: वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन से तीन लाख रुपए नकद बरामद किए गए
