लाओस में भारतीय दूतावास ने कहा है कि लाओस के अत्तापीयू प्रांत में एक काष्ठ कारखाने से ओडिशा के सात कामगार और बोकेओ प्रांत में गोल्डन ट्रिंगल स्पेशल इकनोमिक जोन से छह भारतीय युवाओं सहित 13 भारतीयों को सफलतापूर्वक निकालकर स्वदेश भेज दिया गया है। दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि लाओ पी डी आर से चार सौ 28 भारतीयों को बचाया गया है। भारतीय दूतावास ने इसमें सहयोग के लिए लाओस के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। दूतावास ने भारतीय कामगारों से फर्जी या अवैध नौकरी प्रस्ताव पर लाओस नहीं आने की सलाह दी है।
Site Admin | मई 26, 2024 8:01 अपराह्न
लाओस से ओडिशा के सात कामगार और छह भारतीय युवाओं को सफलतापूर्वक निकालकर स्वदेश भेज दिया गया
