दक्षिण पूर्वी एसियाई देशों के संगठन (आसियान) का 44वां और 45वां शिखर सम्मेलन और इनसे संबंधित अन्य बैठकें कल लाओस की राजधानी विएंतियाने में शुरू हुई। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए लाओस के राष्ट्रपति थामलोन सिसोलिथ ने आसियान देशों का आह्वान किया कि वे शांति, स्थिरता और सतत विकास के साझा लक्ष्यों की दिशा में काम करते रहें। उन्होंने कहा कि आसियान देशों को समानता और आपसी लाभ पर आधारित बहुराष्ट्रीयता के प्रति वचनबद्धता का निरन्तर सम्मान करना चाहिए।
लाओस की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्ष के आसियान सम्मेलन का विषय है- कनेक्टिीविटी और लचीलेपन के लिए आसियान। इसका लक्ष्य आसियान समुदाय को अधिक संगठित और गतिशील बनाना है। आसियान सम्मेलन के साथ ही 27वां आसियान-चीन सम्मेलन और भारत-आसियान तथा पूर्वी एशिया सम्मेलन जैसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।