लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के मुरीदके में मरकज़ तैयबा स्थित आतंकवादी समूह के मुख्यालय को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट कर दिया था। यह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विश्व मंच पर पाकिस्तान के झूठे दावों के लिए एक और झटका है।
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में माना कि ऑपरेशन सिंदूर में नष्ट हुए मुरीदके आतंकी शिविर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उसने यह भी स्वीकार किया कि इस शिविर में कई आतंकियों ने प्रशिक्षित किया गया था।