सितम्बर 8, 2024 7:50 अपराह्न

printer

ललितपुर में चेक डैम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

ललितपुर में चेक डैम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, इनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं। उनके शव चेकडैम से बाहर निकाल लिये गये हैं। जिले के कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत बिगारी के मजरा नागदा में यह सभी बच्चे झांसी से रिश्तेदारी में आये हुए थे।

उधर मुजफ्फरनगर से राजस्थान के बागड़ जा रही निजी मिनी बस मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे पर पिलाना भट्टे के पास हाइट गेज बैरियर से टकरा गई, इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की वजह से हाईवे पर बैरियर और पोल लगाये गए हैं, जिससे टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई।