उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सरकार ने ऐसे 158 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जो लंबे समय से अनुपस्थित थे। इनमें से कुछ ने तो ज्वाइनिंग भी नहीं की थी।
सरकार के इस कदम से दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिल सकेंगी। सरकार ने घोषणा की है कि इन पदों को जल्द ही भरा जाएगा और नई भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।