लद्दाख में 26वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज द्रास के लामोचन व्यू पॉइंट पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में 14वीं कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल हितेश भल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मेजर जनरल आशिम कोहली, सेवानिवृत्त ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लोगों को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की गतिविधियों और भारतीय ध्वज संहिता के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी।
कला के माध्यम से देशप्रेम की भावना के प्रसार के लिए, करगिल की युवा महिला कलाकारों के एक समूह टीम स्ट्रिंगमो को भी सम्मानित किया गया।