मई 19, 2024 7:31 अपराह्न

printer

लद्दाख से 335 लोगों ने आज मक्‍का में उमरा की रस्‍म पूरी की

 

लद्दाख से 335 लोगों ने आज मक्‍का में उमरा की रस्‍म पूरी की। इसे हज यात्रा का महत्‍वपूर्ण चरण माना जाता है। लद्दाख हज समिति के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद अली मजाज ने बताया कि सुरक्षित लैंडिंग और सफल उमरा हज यात्रियों और स्‍वदेश में उनके परिजनों के लिए राहत की बात होती है। ये यात्री 43 दिन की हज यात्रा के बाद घर लौटते हैं।

 

मोहम्‍मद अली मजाज ने बताया कि श्रीनगर और लद्दाख की हज समितियों के समन्वित प्रयासों से हज यात्रियों का सुरक्षित प्रस्‍थान सुनिश्चित हुआ। इससे पता चलता है कि दोनों समितियों ने इस महत्‍वपूर्ण धार्मिक यात्रा को सुगम बनाने के लिए समर्पण और कुशल योजना से कार्य किया।

 

दो खादिम-उल-हुज्‍जाज सहित लद्दाख से कुल 335 हज यात्री कल श्रीनगर से मक्‍का रवाना हुए थे।