लद्दाख में करगिल जिले के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों को बढ़ाने और एलएएचडीसी लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद जाफर अखून ने मेधावी छात्रों को 42 लैपटॉप का वितरण किया। एलएएचडीसी-करगिल में सब्सिडी के तहत प्रदान किए गए लैपटॉप शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में कार्यकारी पार्षद काचो मोहम्मद फ़िरोज़ और सईद मुज्तबा मुसावी ने भाग लिया, जिसमें पार्षद चिकतन, काचो लियाकत, मुख्य शिक्षा अधिकारी करगिल, एसडी नामग्याल, उप कार्यकारी अधिकारी करगिल, प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।