मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 2, 2025 1:51 अपराह्न

printer

लद्दाख स्की और स्‍नोबोर्ड एसोसियेशन ने किया कारगिल में बर्फ बनाने की कृत्रिम मशीन का अविष्‍कार

लद्दाख में लद्दाख स्की और स्‍नोबोर्ड एसोसियेशन ने कारगिल में बर्फ बनाने की एक कृत्रिम मशीन का अविष्‍कार किया है। इससे लद्दाख में शीतकालीन पर्यटन और खेलकूद को बढावा मिलेगा। हाल के वर्षों में कारगिल में बर्फ गिरने की अवधि में अनिश्चितता बनी हुई है। इस मशीन के अविष्‍कार से बर्फ बनाने में मदद मिलेगी और इस स्थिति से निपटा जा सकेगा।

 

इस मशीन को सादिक अली और उसकी टीम ने डिजाइन किया है और इसके कलपु‍र्जे आसानी से उपलब्‍ध हैं, जिनके प्रयोग से यह मशीन आसानी से बनाई जा सकती है। मशीन द्वारा केवल एक घंटे के भीतर 15 फुट लम्‍बे और पांच फुट चौडे क्षेत्र में बर्फ की एक इंच मोटी परत जमाई जा सकती है। स्किई स्‍थल और अन्‍य शीतकालीन खेलों के प्रशिक्षण के लिए यह पर्याप्‍त होगा।

 

श्री सादिक अली का कहना है कि इस मशीन की सहायता से तैयार बर्फीले क्षेत्रों से न केवल शीतकालीन पर्यटन को बढावा मिलेगा। बल्कि खेतीबाडी में भी इसकी सहायता से सिंचाई की जा सकेगी। जल अभाव में भी इसकी मदद ली जा सकेगी।

 

इस संदर्भ में एसोसियेशन ने लद्दाख के उपराज्‍यपाल से आग्रह किया है कि वे बर्फ बनाने वाली इस तकनीक को बढावा देने के लिए पूंजीनिवेश में सहायता करें, ताकि लद्दाख से वैश्विक शीतकालीन खेलों का केन्‍द्र बन सके, लोगों को रोजगार मिले और क्षेत्र प्रगति करे।