मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:13 अपराह्न

printer

लद्दाख: शीतकालीन पर्यटन और खेलों को बढ़ावा देने के लिए एलएसएसए की टीम ने नामसुरू में स्की ढलान का निरीक्षण किया

लद्दाख में, शीतकालीन पर्यटन और खेलों को बढ़ावा देने के कदम में वरिष्ठ स्की कोच सैयद शम्सुद्दीन के नेतृत्व में लद्दाख स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन-एलएसएसए की टीम ने पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक रहमतुल्लाह के साथ नामसुरू में स्की ढलान का निरीक्षण किया।
 
 
टीम ने स्कीइंग गतिविधियों के लिए ढलान को उपयुक्त पाया है जो शुरुआती और उन्नत स्की खिलाड़ियों दोनों के लिए उपयुक्त है। निरीक्षण के दौरान मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने भी क्षेत्र की बर्फ की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। उनके अनुसार, इस क्षेत्र में सालाना औसतन दो से तीन फुट बर्फ गिरती है, जो इसे शीतकालीन खेलों के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है।
 
 
पार्षद आगा ऐनुल हुदा ने स्थानीय युवाओं के लिए स्की कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव रखते हुए इस पहल को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों का उद्देश्य रोजगार के अवसर पैदा करना और क्षेत्र की शीतकालीन पर्यटन केंद्र के रूप में क्षमता को बढ़ावा देना है।