लद्दाख में 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जांस्कर सब डिवीजन के सभी 44 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल आज करनाल से रवाना हो गए। जिला चुनाव अधिकारी श्रीकांत बाला साहेब सुसे, पुलिस अधीक्षक करगिल और अन्य अधिकारियों ने मतदान दल को रवाना किया।
जिला चुनाव अधिकारी ने मीडिया को बताया कि फेमा, रालाकुन और शाडे जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए मतदान दल कल ही वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से रवाना कर दिए गए थे। चुनाव अधिकारी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए ईमानदारी से चुनाव कर्तव्यों का पालन करने और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने लोगों से बिना किसी भय के मतदान करने की अपील की।