जून 3, 2024 9:34 अपराह्न

printer

लद्दाख में सेना के ग्रीष्‍मकालीन उत्‍सव का भव्‍य समापन हुआ

लद्दाख में सेना के ग्रीष्मकालीन उत्‍सव का आज भव्‍य समापन हुआ। “ऑपरेशन सद्भावना” पहल के तहत आयोजित सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा और खेल को बढ़ावा देना तथा करगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर द्रास क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना है। यह उत्‍सव 28 मई को सैंडो रियर पोलो ग्राउंड में शुरू हुआ था। इसमें खेल और सांस्कृतिक प्रेमियों ने बढ़चढ़कर हिस्‍सा लिया। उपस्थित लोगों ने टेंट पेगिंग, हॉर्स पोलो और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम ने युवा सशक्तिकरण और द्रास के खेल और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के समर्पण को प्रदर्शित किया।