अप्रैल 20, 2025 12:28 अपराह्न

printer

लद्दाख में भारी हिमपात के कारण करगिल में सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित

लद्दाख में भारी हिमपात के कारण करगिल में सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण बड़ी संख्‍या में पेड़ों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। खराब मौसम के बावजूद बिजली विभाग आपूर्ति बहाल करने में जुटा है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में बर्फीले तूफान और बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। भूस्‍खलन के खतरों को देखते हुए लोगों से कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो वे घर से बाहर नहीं निकले। करगिल-श्रीनगर और करगिल जन्‍सकार मार्ग पर बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। प्रशासन हालात पर लगातार नज़र रखे हुए है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला