लद्दाख में कल हुई बारिश के बाद आज भी कई स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। लेह से हमारे संवाददाता ने बताया है कि बादल छाये रहने से लोगों और पर्यटकों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार लद्दाख में लेह, कारगिल, द्रास, ज़ांस्कर और नुब्रा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने लोगों से बाढ़ या भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है।