मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2023 5:39 अपराह्न | पोषण माह- महामेला

printer

लद्दाख में पोषण माह महा मेले का आयोजन

 
लद्दाख में, करगिल ब्लॉक के एकीकृत बाल विकास सेवा योजना- आईसीडीएस ने विशेष स्तनपाऩ, पूरक आहार, परीक्षण, उपचार, एनीमिया और समग्र पोषण विषयों पर आधारित आईसीडीएस केंद्र हाटू गोमा करगिल में पोषण माह महामेले का आयोजन किया। इस अवसर पर एनीमिया के संबंध में एक विशेष चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसके दौरान प्रतिभागियों का मौके पर ही रक्त परीक्षण भी किया गया। मेले के दौरान पोषण माह के महत्व और योजना के विभिन्न आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। दैनिक जीवन में स्थानीय रूप से उपलब्ध खाद्य पदार्थों को शामिल करने के महत्व की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक भोजन और हरी पत्तेदार सब्जियां भी प्रदर्शित की गईं।