लद्दाख में पूर्व एमएलसी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद अहमद रज़वी ने थांगडुम्बुर निर्वाचन क्षेत्र से एलएएचडीसी करगिल का उपचुनाव जीता है।
चुनाव में कुल 2 हजार 201 वोट पड़े। मतगणना के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सैयद अहमद रज़वी को एक हजार 395 वोट मिले और स्वतंत्र उम्मीदवार मोहम्मद जवाद को 788 वोट मिले जबकि नोटा को 17 वोट पड़े।