मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 9:18 अपराह्न

printer

लद्दाख में पिछले चौबीस घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण 1973 के बाद से अगस्त महीने में सबसे ज़्यादा 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है

लद्दाख में पिछले चौबीस घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण 1973 के बाद से अगस्त महीने में सबसे ज़्यादा 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है। लेह ज़िले में कल स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। खरदोंगला दर्रे, चांगला दर्रे और अन्य प्रमुख सड़कों पर यातायात नियंत्रित किया जा रहा है। ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण फिसलन भरी सड़कों के कारण एकतरफ़ा यातायात की अनुमति दी जा रही है या रास्‍ता बंद किया जा रहा है। खराब मौसम के कारण लेह हवाई अड्डे से उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।