मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 6:21 अपराह्न

printer

लद्दाख में जन्‍सकार को आधिकारिक रूप से नया जिला घोषित किया गया

 

केन्‍द्र-शासित प्रदेश लद्दाख में जन्‍सकार को आधिकारिक रूप से नया जिला घोषित कर दिया गया है। केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल इस फैसले की घोषणा की थी। लद्दाख स्‍वायत्त पर्वतीय विकास परिषद करगिल के कार्यकारी पार्षद पंचोक ताशी ने आज एक संवाददाता सम्‍मेलन में इस एतिहासिक घोषणा  पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

श्री ताशी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और लद्दाख के उप-राज्‍यपाल को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि जन्‍सकार के लोगों में इस घोषणा से बहुत खुशी और उत्‍साह है तथा स्‍थानीय लोग दशकों से जिले का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे थे।

केन्‍द्र-शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नये जिले बनाये गयें हैं। ये हैं-जन्‍सकार, द्रास, शाम, नुब्रा और चंगथाग।