मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2024 5:46 अपराह्न

printer

लद्दाख में केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल मनोहर लाल खट्टर ने हाईड्रोजन बसों के बेडे को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया

लद्दाख में केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल मनोहर लाल खट्टर ने नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन-एनटीपीसी के हरित हाईड्रोजन बसों के बेडे को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। वे 20 से 23 नवंबर को लद्दाख के दौरे पर हैं। लद्दाख सार्वजनिक परिवहन के लिए हाईड्रोजन बसें चलाने वाला देश का पहला स्‍थान बन गया है।

    हरित हाईड्रोजन बसें लद्दाख में हरित हाईड्रोजन गतिशीलता परियोजना के हिस्‍से के रूप में चलाई गई हैं। इस परियोजना में एक दशमलव सात मेगावॉट के सौर संयत्र, प्रतिदिन 80 बसों और एक शहर से दूसरे शहर में जाने वाली पांच हाईड्रोजन बसों में हरित हाईड्रोजन भरने के क्षमता वाले केंद्र शामिल हैं।  

    प्रत्‍येक बस 25 किलोग्राम हाईड्रोजन भरकर तीन सौ किलोमीटर की दूरी का सफर करने की क्षमता रखती है।

    हरित हाईड्रोजन गतिशीलता परियोजना की परिकल्‍पना प्रत्‍येक वर्ष लगभग तीन सौ 50 मीट्रिक टन कार्बन उत्‍सर्जन कम करने के लिए की गई है।

    हरित हाईड्रोजन बसों को हरी झण्‍डी दिखाने के बाद श्री मनोहर लाल ने हाईड्रोजन बस में हरित हाईड्रोजन भरने वाले केंद्र से कुशोक बकुला रिनपोछे तक 12 किलोमीटर तक का सफर किया।

    श्री मनोहर लाल ने गतिशीलता, पीएनजी, हरित मेथानॉल के मिश्रण और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विभिन्‍न मोर्चों पर हाईड्रोजन प्रौद्योगिकी को अपनाकर ऊर्जा सुरक्षा और कार्बन रहित प्रयास में अनूठे योगदान के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन-एनटीपीसी को बधाई दी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला