लद्दाख में करगिल से श्रीनगर को जोड़ने वाला मार्ग 35 दिनों तक बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया है। करगिल क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण 15 फरवरी को इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। इस मार्ग के जरिये होने वाली आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और दूरदराज के लोगों के साथ सम्पर्क बाधित हो गया था। उचित समय पर इस मार्ग के खुल जाने से रमजान के पवित्र महीने में यहां के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। सीमा सड़क संगठन की परियोजना विजयक और बेकॉन द्वारा किये गये प्रयासों के कारण यह मार्ग खुला है। इस संगठन ने दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जमी बर्फ को अपने अथक प्रयास से साफ किया।