मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 20, 2024 5:35 अपराह्न

printer

लद्दाख में करगिल से श्रीनगर को जोड़ने वाला मार्ग 35 दिनों तक बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया है

 

लद्दाख में करगिल से श्रीनगर को जोड़ने वाला मार्ग 35 दिनों तक बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया है। करगिल क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण 15 फरवरी को इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। इस मार्ग के जरिये होने वाली आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति और दूरदराज के लोगों के साथ सम्‍पर्क बाधित हो गया था। उचित समय पर इस मार्ग के खुल जाने से रमजान के पवित्र महीने में यहां के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। सीमा सड़क संगठन की परियोजना विजयक और बेकॉन द्वारा किये गये प्रयासों के कारण यह मार्ग खुला है। इस संगठन ने दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जमी बर्फ को अपने अथक प्रयास से साफ किया।