लद्दाख में ऐतिहासिक वाखा मठ के निकट एक विशेष हर घर तिरंगा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वाखा-मुलबीख क्षेत्र के लाभार्थियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना शार्गोले के अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में देशभक्ति भावना को बढ़ावा देने के लिए कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली और प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए हर घर तिरंगा पोर्टल पर सेल्फी को अपलोड किया। आयोजनकर्ताओं ने समाज के विभिन्न वर्गों में अभियान के संदेश को प्रसारित करने के लिए श्रमिकों, पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों और बाइकरों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।
अधिकारियों ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय ध्वज के साथ नागरिकों के व्यक्तिगत जुड़ाव को प्रगाढ़ बनाने तथा देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने सम्बंधी सरकार के प्रयासों के अनुरूप है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका को लेकर जागरुकता बढ़ाना भी है।