लद्दाख में देशभक्ति की भावना जगाने और राष्ट्रीय ध्वज फहराने को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान ‘हर घर तिरंगा’ के अंतर्गत, कल मनोरम ज़ांगला पर्यटक शिविर स्थल पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। स्थानीय पर्यटन संस्थाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस पहल के तहत नागरिकों को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों और मठों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।