लद्दाख में भारतीय सेना ने कल देश में ही विकसित आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण पूर्वी लद्दाख में 15,000 फीट से अधिक की ऊँचाई पर किया गया। सेना, वायु रक्षा और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दिवसीय परीक्षण में हिस्सा लिया । आकाश प्राइम प्रणाली भारतीय सेना में आकाश वायु रक्षा प्रणालियों की तीसरी और चौथी रेजिमेंट का गठन करेगी। यह तुलनात्मक रूप से बेहतर सटीकता के लिए एक स्वदेशी सक्रिय रेडियो फ्रीक्वेंसी से लैस है। इस मिसाइल को 4,500 मीटर तक की ऊँचाई पर तैनात किया जा सकता है और यह लगभग 25-30 किमी की दूरी पर स्थित लक्ष्य तक मार कर सकती है।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 9:12 पूर्वाह्न
लद्दाख: भारतीय सेना ने देश में ही विकसित आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया