भारतीय सेना ने लद्दाख में सीमावर्ती गांवों के युवाओं में खेल, शारीरिक फिटनेस और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए 31 अगस्त से 4 सितम्बर के बीच बटालिक में पांच दिवसीय अंतर-ग्राम वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में बटालिक, गुरगुर्दो, सरचाए, सिलमू, लालुंग और चुलीचांग गांवों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया।
सरचाए की टीम ने रोमांचक फाइनल में चुलीचांग को हराकर खिताब जीता। इस आयोजन से स्थानीय लोगों काफी आकर्षित हुए। इस अवसर पर सिलमू के पार्षद और लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद करगिल के पूर्व मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान मुख्य अतिथि थे।
समापन समारोह के दौरान, फिरोज अहमद खान ने स्थानीय आबादी के साथ निरंतर जुड़ाव के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के साथ ही प्रतिभागी टीमों को उनके खेल कौशल और उत्साह के लिए सम्मानित किया। इस आयोजन के लिए स्थानीय समुदाय ने भी भारतीय सेना की प्रशंसा की।