सिंधु नदी में जल प्रदूषण पर रोक लगाने और संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लद्दाख ने 12 अगस्त को ‘सफाई आंदोलन दिवस’ घोषित किया है।
इस दिन, सिंधु नदी और इसकी सहायक नदियों के आसपास लद्दाख में विशाल सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इसमें केंद्र शासित प्रदेश की सरकारी एजेंसियां, स्थानीय समुदाय, भारतीय सेना, वायु सेना, अर्धसैनिक बल, सीमा सड़क संगठन, सामाजिक कल्याण संगठन और स्कूली छात्र सामूहिक रूप से भाग लेंगे।