जुलाई 16, 2025 1:17 अपराह्न

printer

लद्दाख: धरती आबा जन भागीदारी अभियान – जागरूकता और लाभ शिविर कारगिल में संपन्न

लद्दाख में महीने भर का धरती आबा जन भागीदारी अभियान – जागरूकता और लाभ शिविर कारगिल में संपन्न हो गया। पर्यटन के लिए कार्यकारी पार्षद कचो मोहम्मद फेरोज़ ने अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन और संबद्ध विभागों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया और विकास की पहल को लागू करने में लद्दाख स्‍वायत्‍त शासी पर्वतीय विकास परिषद, करगिल से निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

 

परिषद के उपायुक्त और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अभियान ने आदिवासी और दूरस्थ इलाकों में सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया। अभियान के दौरान 14 ब्लॉक में कुल 112 शिविर आयोजित किए गए।