अगस्त 22, 2024 8:13 अपराह्न

printer

लद्दाख क्षेत्र में आपदा से निपटने की तैयारी के प्रयासों को सुदृढ करने के लिए भूकम्‍प से बचाव और ग्‍लेशियल झील की बाढ से निपटने के लिए व्‍यापक पूर्वाभ्‍यास किये गए

लद्दाख क्षेत्र में आपदा से निपटने की तैयारी के प्रयासों को सुदृढ करने के लिए भूकम्‍प से बचाव और ग्‍लेशियल झील की बाढ से निपटने के लिए आज व्‍यापक पूर्वाभ्‍यास किये गए। ये पूर्वाभ्‍यास करगिल के द्रास और जांस्‍कर सब-डिविजनों में सफलतापूर्वक आयोजित किये गये। भूकम्‍प संबंधी मॉक ड्रिल में नागरिक प्रशासन, कानून लागू करने वाली एजेंसियों और भारतीय सेना सहित प्रमुख हितधारकों ने हिस्‍सा लिया। पूर्वाभ्‍यास का लक्ष्‍य इन एजेंसियों और स्‍थानीय लोगों के बीच आपदा के समय बेहतर समन्‍वय करने का प्रशिक्षण प्रदान करना था।