मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 9:28 पूर्वाह्न

printer

लद्दाख के पूरे क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे पहुंचा

 
 
लद्दाख के पूरे क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। भारत चीन सीमा स्थित न्योमा में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से 17 डिग्री नीचे पहुंच गया है। लद्दाख कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में आ गया है। आज सुबह बर्फबारी होने से शीत लहर का प्रकोप और बढ़ गया है। 
 
लेह क्षेत्र में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। तीन दिनों से सूर्य नहीं निकलने के कारण पानी की आपूर्ति कम हो गई है। इससे स्थानीय स्तर पर कम बिजली का उत्पादन हो रहा है। दूसरी तरफ बिजली की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नार्दन ग्रिड से जुड़े स्थानों में बिजली की मांग 22 मेगावाट से बढ़कर 43 मेगावाट हो गई है। बेहद ठंड के कारण नलों में पानी जम गया है। ठंड से  जनजीवन प्रभावित हुआ है। 
 
हमारे संवाददाता ने बताया कि नार्दन ग्रिड से नहीं जुड़े गांवों को वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति टैंकरों से की जा रही है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला