लद्दाख के करगिल जिले में पशुपालन के स्तर को सुधारने के लिए पशुपालन विभाग ने चारा उत्पादन, संरक्षण और इसके उपयोग पर केन्द्रित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया। सत्र तीन मुख्य स्थानों द्रास, कुर्बाथांग और सांको में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित किये गये। इसका उद्देश्य पशुओं को स्वस्थ और पोषित रखने के लिए चारा प्रबंधन में नई तकनीक के साथ स्थानीय किसानों को सुसज्जित करना था। नई तकनीक को कार्यान्वित करने और सीखने के इच्छुक जिले के किसानों ने इस प्रशिक्षण में बढ-चढ़कर भागीदारी की।