सितम्बर 7, 2024 6:20 अपराह्न | physiotherapy

printer

लद्दाख के करगिल जिला अस्‍पताल में आज विश्‍व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया  

 

    लद्दाख के करगिल जिला अस्‍पताल में आज विश्‍व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया। पूरा आयोजन इस वर्ष की वैश्विक विषय वस्‍तु पीठ दर्द और फिजियोथैरेपी पर केन्द्रित रहा। इस दौरान विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के समाधान में फिजियोथैरेपी की भूमिका का उल्‍लेख किया गया।

    फिजियोथैरेपी विभाग के प्रभारी डॉक्‍टर मोहम्‍मद महमूद ने पीठ के निचले हिस्‍से में दर्द के उपचार और इससे बचाव में फिजियोथैरेपी की उपयोगिता बताई। उन्‍होंने कहा कि फिजियोथैरेपी के लाभ के बारे में व्‍यापक स्‍तर पर जन-जागरूकता की जरूरत है। इससे जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार किया जा सकता है।