मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2025 7:22 अपराह्न

printer

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने वित्‍तीय सहायता योजना रीवा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया

 

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने एक वित्‍तीय सहायता योजना रीवा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। यह योजना लद्दाख के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के मेधावी प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कोचिंग और छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

 

इस योजना का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के सिविल सेवा के प्रतिभाशाली छात्रों को सहायता प्रदान करना है जो सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल हो सकें, शीर्ष सरकारी नौकरियां हासिल कर सकें और देश की सेवा कर सकें। कल से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन आगामी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रत्येक मेधावी उम्मीदवार को कोचिंग प्राप्त करने के लिए एक करोड़ 18 लाख रुपये का वित्तीय अनुदान प्रदान करेगा, जिसमें छह महीने की अवधि के लिए कोचिंग की फीस और आवास में सहायता प्रदान की जाएगी।

 

इस योजना के लिए लेह और कारगिल दोनों जिलों से 80 मेधावी प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। विशेष श्रेणी के प्रतिभागियों के लिए भी एक सीट सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि यह योजना लद्दाख के यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए वित्तीय बाधा को दूर करेगी।

 

उच्च शिक्षा आयुक्त सचिव भानु प्रभा ने कहा कि इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा, जिनकी आयु 21 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए।