मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 1:37 अपराह्न

printer

लद्दाख की सुरू घाटी में अगस्त में पहली बर्फबारी, सुरू समर फेस्टिवल 2025 शुरू

लद्दाख की सुरू घाटी अगस्‍त महीने में पहली बर्फबारी की साक्षी बनने के साथ यहां ऐतिहासिक तरीके से सुरू समर फेस्टिवल 2025 की शुरूआत हुई। इसने बहुप्रतीक्षित ग्रीष्‍मकालीन उत्‍सव को शानदार बर्फ महोत्सव में परिवर्तित कर दिया है।

 

भव्‍य उद्घाटन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में केन्‍द्रीय संसदीय और अल्‍पसंख्‍यक कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और सम्‍मानित अतिथि के रूप में लद्दाख के उपराज्‍यपाल कवेन्‍द्र गुप्‍ता उपस्थि‍त थे। इनका स्‍वागत केन्‍द्र शासित प्रदेश लद्दाख के पर्यटन सचिव और करगिल के उपायुक्‍त के साथ सीईसी लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कारगिल के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर मोहम्‍मद जाफ़र आखून ने किया।

 

इस समारोह को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सुरू घाटी के लोगों को उनके शानदार स्‍वागत के लिए धन्‍यवाद दिया। श्री रिजिजू ने कहा कि घाटी में बर्फबारी के जरिये ईश्‍वर की अपनी योजना है। ईश्‍वर ने इस अवसर को हिम उत्‍सव में बदल दिया है। श्री रिजिजू ने कहा कि अगस्‍त महीने की दुर्लभ बर्फबारी ने इस उत्‍सव में उपस्थित सभी लोगों को अपने जीवन का पहला अनुभव प्रदान किया है।

 

श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार सीमावर्ती गांवों की प्रगति को लेकर वचनबद्ध है। उन्‍होंने युवाओं को सशक्‍त बनाने और पर्यटन क्षेत्र में अवसरों को बढावा देने पर ध्‍यान केन्द्रित करने के साथ करगिल और लद्दाख के लिए विशेष कौशल विकास पैकेज की घोषणा की।   

 

उन्‍होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए अन्‍य विशेष पैकेज की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

 

श्री रिजिजू ने कहा कि आधुनिक कनेक्टिविटी विशेष‍कर ज़ोजिला सुरंग और सडक के नये बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं करगिल और सुरू घाटी में पर्यटन में अवसरों के प्रचुर द्वार खोलेंगी।

 

आगामी राष्‍ट्रीय खेल दिवस में युवाओं को सक्रिय रूप से भागीदारी करने और खेलो इंडिया मिशन को समर्थन देने को लेकर श्री रिजिजू ने कहा कि युवाओं की भागीदारी एक सशक्‍त और समृद्ध राष्‍ट्र के निर्माण में महत्‍वपूर्ण है।

 

लद्दाख के उपराज्‍यपाल कवेन्‍द्र गुप्‍ता ने कहा कि एडवेंचर, संस्‍कृति और प्राकृतिक सुन्‍दरता के मिश्रण के साथ सुरू घाटी वर्ष भर के पर्यटन स्‍थल के रूप में उभरने की प्रचुर संभावना रखती है।

 

अगस्‍त महीने में मौसम की अप्रत्‍याशित पहली बर्फबारी ने न केवल स्‍थानीय लोगों और पर्यटकों  को अभिभूत किया बल्कि इस बर्फबारी ने इस उत्‍सव के प्रति विश्‍व का ध्‍यान भी आकर्षित किया है।

 

सुरू समर फेस्टिवल 2025 अपने एडवेंचर स्‍पोर्टस, सांस्‍कृतिक प्रदर्शनी, हस्‍तशिल्‍प और जातीय खानपान के मिश्रण के साथ करगिल की पहचान और पर्यटन संभावना के एक समारोह के रूप में अपनी चमक बिखेर रहा है।