लगातार हो रही तेज बारिश ने नांदेड और लातूर जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इन जिलों में व्यापक स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस स्थिति की निकटता से निगरानी कर रहे हैं और जिला अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। नांदेड़ में 93 में से 69 राजस्व सर्किलों में तेज बारिश हुई है। वहीं, जिले में सबसे अधिक कंधार तथा मालाकोली में दो सौ 84 दशमलव पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।