मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 1:42 अपराह्न

printer

लगातार बारिश से दिल्ली- एनसीआर में सुधरी वायु गुणवत्ता

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- एन.सी.आर. में कल से लगातार हो रही बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। वायु गुणवत्ता सामान्‍य श्रेणी में बनी हुई है। दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्‍यूआई 140 दर्ज किया गया। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्‍ली के बवाना स्‍टेशन पर एक्‍यूआई 198 रोहिणी में 174, आनंद बिहार में 198, अशोक बिहार में 144 जहांगीरपुरी 173, मुण्‍डका में 196 और बुराडी में 127 दर्ज किया गया।

 

0 से 50 के बीच एक्‍यूआई अच्‍छा माना जाता है। 51 से एक सौ तक के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 450 के बीच एक्‍यूआई गंभीर माना जाता है।