राज्य में लगातार बारिश के चलते प्रदेश के अधिकांश बांध 80 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं। बड़े बांधो में पानी का लेवल तय रखना पड़ता है, इसलिए इनके गेट भी खुल चुके हैं। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा समेत कई डैम के गेट खुल चुके हैं। जबलपुर में बारिश पर हल्का ब्रेक लगा है। इधर भोपाल, विदिशा, रायसेन में भी कल हल्की बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग ने आज जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी सहित कुछ जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और ग्वालियर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।