मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 9:00 पूर्वाह्न

printer

लगातार दूसरे दिन अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल भुवनेश्वर में पुलिस और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार और सुझाव साझा किये। श्री मोदी ने ओडिशा में आयोजित वार्षिक तीन दिवसीय अखिल भारतीय महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री आज लगातार दूसरे दिन सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा में भारत के विकास को बाधित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाली विरोधी ताकतें, पारंपरिक चुनौतियां जैसे सीमा पार आतंकवाद और तस्करी, भीतरी इलाकों में कट्टरपंथी गतिविधियां, वामपंथी उग्रवाद जैसे विषय शामिल थे।

 

समझा जाता है कि श्री मोदी ने पुलिस व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर अपने सुझाव दिए हैं जिन्हें अगले एक साल में लागू करने के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों को भेजा जाएगा। सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को जयपुर में पिछले साल आयोजित सम्मेलन के दौरान चर्चा किए गए विभिन्न सुरक्षा मुद्दों पर प्रगति से अवगत कराया।

 

सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भुवनेश् वर में पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन का पहला दिन महत्‍वपूर्ण रहा। पिछले 11 वर्षों से नियमित रूप से सम्मेलन में भाग लेने के बाद, श्री मोदी ने बार-बार पुलिस प्रमुखों से कहा है वे देश के विकसित अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप अपने विभागों को आधुनिक और विश्व स्तरीय बल के रूप में परिवर्तित करें। इस साल के सम्मेलन में 200 से अधिक अधिकारी भाग ले रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला