मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 6:08 अपराह्न

printer

लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में आज घरेलू शेयर सूचकांकों में मजबूती का दौर रहा

लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में आज घरेलू शेयर सूचकांकों में मजबूती का दौर रहा। सेंसेक्‍स 72 हजार 800 और निफ्टी 22 हजार के स्‍तर से ऊपर दर्ज होने में कामयाब रहा।

बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज शून्‍य दशमलव दो प्रतिशत की बढत से 190 अंक बढकर 72 हजार 831 के स्‍तर पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की मजबूती से 84 अंक बढकर 22 हजार 96 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक में शून्‍य दशमलव चार प्रतिशत और स्‍मॉलकैप सूचकांक में एक दशमलव एक प्रतिशत की बढत दर्ज हुई।