मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

लखीसराय जिले के कजरा में देश की सबसे बड़ी बैट्री भंडारण सौर परियोजना जल्द होगी शुरू

 

लखीसराय जिले के कजरा में देश की सबसे बड़ी बैट्री भंडारण सौर परियोजना की जल्द ही शुरूआत होगी। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि कजरा में दो परियाजनाओं को मिलाकर तीन सौ एक मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। उन्होंने बताया कि इससे रात के समय में निर्बाध बिजली आपूर्ति होने के साथ ही ऊर्जा संकट से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि इस परियोजना को राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिली चुकी है। वर्ष दो हजार छब्बीस तक इसके पूरा होने की संभावना है। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि अगले महीने से प्रदेश के सभी किसानों को खेती के लिए कृषि फीडर से बिजली उपलब्ध होगी। श्री यादव ने कहा कि राज्य के कृषि फीडर से अबतक साढ़े पांच लाख से अधिक किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला