लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षा रैंकिंग एजु रैंक 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश के 79 शैक्षणिक संस्थानों में चौथा स्थान मिला है। वहीं देश स्तर पर 876 संस्थानों में 29वाँ स्थान और 5830 एशियाई संस्थानों में 454 वां स्थान प्राप्त हुआ है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार अध्ययन-अध्यापन की नई-नई पद्धतियां विकसित कर रहा है। विश्वविद्यालय शिक्षण और अनुसंधान में परिणाम उन्मुख नवाचार लाने में अग्रणी के रूप में उभरा है।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 8:29 अपराह्न
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एजु रैंक 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया