प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बसंत कुंज तक वन-बी चरण को मंजूरी दे दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना पर पांच हजार आठ सौ एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल बारह स्टेशन तैयार किये जायेंगे और यह काम पांच वर्षों में पूरा हो जायेगा।
लखनऊ मेट्रो का फेज एक बी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। लखनऊ बड़ा शहर है वहां पर मेट्रो की बहुत जरूरत है। तो यहाँ पर फेज एक बी अप्रूव हुआ फाइव थाउजेंड 800 एक करोड़ रुपीस से फेज एक बी बनेगा ईस्ट से वेस्ट वाला चारबाग से लेकर वसंतकुंज तक का तो इस फेज से काफी बड़ी संख्या में पैसेंजर्स मेट्रो का लाभ उठा सकेंगे और नागरिकों के लिए बेनिफिट होगा। इस प्रोजेक्ट को पाँच साल में कंप्लीट किया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह स्वीकृति प्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी।
लखनऊ मेट्रो के इस नये चरण को मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है। लखनऊ निवासी मसूद अब्दुल्ला ने कहा कि इस चरण के पूरा होने से पुराने लखनऊ तक पर्यटकों की पहुंच आसान होगी।
लखनऊ मेट्रो का सेकंड फेज जो अप्रूव हुआ है वो बहुत ही इम्पोर्टेंट है क्योंकि इससे ये होगा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं वो लोग आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं और दूसरी चीज़ ये है कि उसमें जो रास्ते में जो भीड़ भाड़ होती है उसमें काफी वक्त बर्बाद होता है उसमें सबको सहूलत होगी और हम शुक्रिया अदा करते हैं यूनियन काउंसिल का उन लोगों ने इस सेकंड फेज को अप्रूव किया।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडीशा, पंजाब और आन्ध्र प्रदेश में चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को भी स्वीकृति दे दी है।
Site Admin | अगस्त 12, 2025 10:23 अपराह्न
लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बसंत कुंज तक वन-बी चरण को मंजूरी