मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

लखनऊ में होगा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय समागम, प्रधानमंत्री मोदी 24 नवंबर को करेंगे उद्घाटन

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय समागम जम्‍बूरी की मेज़बानी के लिए तैयार है। 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के वृंदावन योजना में चलने वाले इस विशाल शिविर में देश-विदेश से हज़ारों युवा एक साथ आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी का स्काउटिंग से पुराना नाता रहा है, उन्होंने स्काउटिंग के शताब्दी वर्ष के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2009 में अहमदाबाद में आयोजित जम्बूरी में भाग लिया था।

 

इससे पहले, उत्तर प्रदेश ने 1964 में प्रयागराज में इसके चौथे संस्करण की मेज़बानी की थी। अब, छह दशक बाद, लखनऊ में एक बार फिर इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में, राज्य सरकार 35,000 प्रतिभागियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त एक गेटेड टेंट सिटी बना रही है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम की मेज़बानी करेंगे, जिसका उद्देश्य युवा ऊर्जा को दिशा देना और वैश्विक बंधुत्व का संदेश फैलाना है।

 

इस दौरान साहसिक खेल, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी, साथ ही अनुशासन, सामूहिक प्रयासों, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के मूल्यों का संचार भी किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला