लखनऊ में चल रहे 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर के दूसरे दिन भी प्रतिस्पर्धाओं का दौर जारी रहा। इस आयोजन में देश भर से पुलिस बलों के 1451 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत रेसलिंग, हैंड रेसलिंग, बॉडी बिल्डिंग और बॉक्सिंग की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। एसएसबी के कमांडेंट हरि प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बलों के खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए तैयार करना है।
उन्होंने कहा- ये basically हम लोग जो sports promote करने के लिए forces के अंदर और जो talent है ताकि नए बच्चे आगे जाए और international level पे वो अपना देश का नाम रोशन करे उसके लिए main purpose इसका ये है जो boxing का event में हम बात करे तो यहाँ पर boys और girls दोनों में हमारे boxers है ये जो हम recruit करते हैं ये sports quota से हम। हम लोग लेते है और वो उन्हीं को लेते हैं जो already कुछ ना कुछ किसी level पे achievement है उनका और
state level पे national level पे वो already gold medalist है silver medalist है और उनको फिर हम promote करते हैं, ताकि वो international level को represent India को represent कर सके तो एक तरह से ये हम लोगों के लिए एक nursery है हर एक forces में एक nursery है जो की international player तैयार करता है।